हेल्लो दोस्तों आज मैं आपके लिये फिर से एक नई
Pariyon Ki Kahani
(गरिमा और उसकी गॉड परी )
लेकर आ गया हूँ
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारी पिछली कहानी Short Motivational & moral Story in Hindi for kids शेर और खरगोश की कहानी बहुत पसंद आई होगी इसके बारे में निचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे
आज हम Pariyon Ki Kahani संग्रह से एक लड़की और उसकी गॉड परी (फेयरी) की कहाँनी पढेंगे |
ये कहानी Story For kids है ये कहानी बच्चों को बहुत पसंद आयेगी |
क्यूंकि बच्चों को अक्सर जादुई कहानिया सुनना बहुत पसंद होता है |
तो चलिये दोस्तों आज की कहानी
2020 Pariyon Ki Kahani short story for kids fairy tales in hindi story
की शुरुवात करते है |
Pariyon Ki Kahani | गरिमा और उसकी गॉड परी
सोनपुर गाँव में अनाया नाम की एक लड़की रहती थी
वह बहुत ही समझदार लड़की थी उसे कहानिया सुनना बहुत पसंद था
वो अपने दादी से कहानी सुनती और कहानी में इतना खो जाती की बाद में उस कहानी की नक़ल करने लगती थी |
वो अक्सर अपने दादी से परियों की कहानी सुनती थी उसे परियों की कहानिया सुनना बहुत पसंद था |
अनाया अपने दादी से कहती है दादी यह देखिए यह मेरी जादुई छड़ी है अब इससे मैं जादू करूंगी, अच्छा मेरी प्यारी परी |
दादी मां परी की कहानी सुनाओ ना,
ठीक है ठीक है तो आज हम Pariyon Ki Kahani सुनेंगे कहानी है “गरिमा और उसकी गॉड फेयरी” की |
आप भी हमारे लिए ऐसी कहानी लिख सकते है हमारे लिए कहानी लिखने के लिए निचे short story shayari Quotes पे क्लिक करे
गरिमा अपनी सौतेली मां और दो बहनों के साथ रहती थी |
उनकी सौतेली और उसकी दो बहने बेचारी गरिमा को हमेशा डांटते फटकार ते रहते थे
गरिमा बहुत सुंदर थी इसलिए उसकी सौतेली मां और बहनों को उससे बहुत जलते थे |
गरिमा की सौतेली मां ने अपनी बेटियों को जान की तरह रखा था
और गरिमा को नौकरानी की तरह रखा था |
एक उसकी सौतेली माँ बोलती है गरिमा गरिमा यह क्या है अब तक घर साफ नहीं हुआ
तुम कामचोर और निकम्मी होती जा रही हो अगर तुमने यह सब जल्दी नहीं किया तो आज तुम्हें खाना नहीं मिलेगा समझी |
गरिमा दिन रात काम करती पर फिर भी उसकी सौतेली माँ और सौतेली बहने उससे बहुत नफरत करती थी |
एक दिन उनके घर एक राजदूत आए महाराज ने राजकुमार की जन्मदिन के अवसर पर सभी को आमंत्रित किया है
खास करके युवतियों को शाही समारोह में राजकुमार अपनी जीवन साथी का चुनाव करेंगे
इसलिए राज्य की हर कुंवारी युवती को आमंत्रण है |
राजदूत की खबर सुनकर दोनों सौतेली माँ और बहने खुशी से कूदने लगी |
गरिमा को भी राजकुमार के जन्मदिन के शाही समाहरो में जाना था
लेकिन गरिमा की सौतेली मां ने सोचा
अगर गरिमा शाही समारोह में गई तो राजकुमार उसे ही पसंद करेंगे | नहीं मुझे गरिमा को शाही समारोह से बहुत दूर रखना होगा
इसे कामों में इतना उलझा दूंगी कि अपने लिए अच्छा ड्रेस बना ही नहीं पायेगी |
निचे दिए गये story in hindi में क्लिक करे और पढ़े
हमारी नई short storyies shayari Quotes motivational story and quotes story in hindi पे क्लिक करे
गरिमा की सौतेली माँ ने गरिमा से कहा
गरिमा यह लो रेशम मेरी दोनों बेटियों के लिए अच्छे – अच्छे कपड़े सिल दो
गरिमा कहती है अगर कपड़ा बच गया तो क्या मैं अपने लिए भी एक ड्रेस बना सकती हूँ |
गरिमा की सौतेली माँ न्र कहा लेकिन मेरी एक शर्त है
तुम पहले मेरी बेटियों के लिए कपड़े सिलोगी और फिर घर का सारा काम करोगी
उसके बाद ही तुम अपने लिए ड्रेस बना सकती हो |
बेचारी गरिमा ने अगले 2 दिन तक अपनी सौतेली बहनों के लिए ड्रेस बनाया
अब सिर्फ एक ही दिन रह गया था समारोह को लेकिन अब उसकी सौतेली मां ने उसे सारे घर की साफ सफाई का काम दे दिया
बेचारी गरिमा सोच में पड़ गई कि वह क्या करें |
आखिर वह दिन आ ही गया जब गरिमा की सौतेली बहन ने उसके बनाए हुए कपड़े पहनकर एक बग्गी में बैठकर शाही समाहरो के लिए निकल गए |
आप ऐसी ही story in hindi 2020 Pariyon Ki Kahani short story for kids fairy tales in hindi story पढने के लिए हमारे website को सब्सक्राइब करे जो की एकदम फ्री है र बेचारी गरिमा उन्हें जाती देखती रही और सोंचती रही की काश मैं भी शाही समाहरो में जा पाती
और तभी उसकी गॉड फेयरी उसके सामने आई और बोली गरिमा क्या तुमने मुझे बुलाया |
गरिमा उसे पहचान नहीं पायी और बोली आप कौन हो ? मैं तुम्हारी गॉड फेयरी हूं
मैं यहां तुम्हारी इच्छा पूरी करने आई हूं |
गरिमा बोलती है क्या आप मुझे शाही समाहरो में ली जा सकती हो,
गॉड फेयरी ने हामी भरी और फिर अपनी जादुई छड़ी घुमाई
जिससे गरिमा की फटे हुए कपड़े एक नई चमचमाती ड्रेस में बदलकर इतनी सुंदर हो गयी है |
गरिमा बोली बहुत सुंदर ड्रेस है |
गरिमा ड्रेस पहन कर घूम रही थी कि
गॉड फेयरी ने फिर से छड़ी घुमाई और बगल में पड़े कद्दू से एक बग्गी बना दी और फिर 3 चूहों को घोड़ों और चालक में बदल दिया
और आखिर में गॉड फेयरी ने गरिमा के गंदे जूतों को सुंदर चमकीली जूतों में बदल दिया
परी बोली अब तुम शाही समाहरो में जाने के लिए तैयार हो |
लेकिन याद रहे तुम्हे रात 12:00 बजे से पहले घर वापस लौट आना होगा
वरना मेरा पूरा जादू उलट हो जायेगा जाएगा और तुम फिर से अपनी असली हालत में आ जाओगी |
गरिमा बोली मैं याद रखूंगी गॉड फेयरी आपका बहुत बहुत धन्यवाद और गरिमा खुशी-खुशी बग्गी में बैठकर निकल गई |
वो राजमहल पहुंची और सभी लोग उसे ही देखते रह गए
यहां तक कि उसकी सौतेली मां और बहनों ने भी उसे पहचाना नहीं
राजकुमार ने गरिमा को डांस के लिए पूछा और उसने हामी भर दी
गरिमा और राजकुमार फिर काफी देर तक दोनों डांस करते रहे |
अचानक गरिमा की नजर घड़ी पर पड़ी और सोंचने लगी अरे नहीं 12 बजने वाले हैं
उसके बाद गरिमा वहां से दौड़ पड़ी |
images download Best attitude shayari for facebook and whatsapp status
राजकुमार ने गरिमा को बोला रुको अपना नाम तो बताओ
राजकुमार ने गरिमा का पीछा किया लेकिन गरिमा वहां से चली गई पर राजकुमार को गरिमा का एक जूता मिल गया |
अगले दिन राजकुमार उस जूते के साथ नगर में घूमने लगे
उन्होंने वह जूता हर लड़की को पहना कर देखा लेकिन किसी को फिट नहीं आया
आखिरकार वह राजकुमार गरिमा के घर पहुंचे और
वहां राजकुमार ने जूते गरिमा की सौतेली बहनों को पहनाया |
उनको भी वो जूता फिट नहीं हुआ फिर राजकुमार की नजर कोने में खड़ी गरिमा पर पड़ी
और राजकुमार बोले क्या आप यह जूता पहनकर नहीं दिखाएंगी ?
तभी गरिमा की सौतेली माँ ने कहा अरे नहीं वो उस समाहरो में नहीं गयी थी वैसे भी वो एक नौकरानी है |
राजकुमार की आग्रह पर गरिमा ने वो जूता पहना और वह उसे प्रॉपर बैठा आया |
और यह देखकर राजकुमार ने गरिमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और फिर गरिमा और राजकुमार की शादी हो गई |
अनाया 2020 Pariyon Ki Kahani short story for kids fairy tales in hindi story सुनकर बहुत खुश हुई और उसने ये कहानी अपनी दोस्तों को भी सुनाई |