Best sad emotional shayari with images Sad Status facebook,whatsapp टूटे दिल की सैड शायरी
दोस्तों आज मैं लाया हूँ आपके लिए Best sad emotional shayari with images Sad Status facebook,whatsapp टूटे दिल की सैड शायरी
दोस्तों आजकल लोग इन्टरनेट और सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे facebook,whatsapp,instagram में शेर और shayari whatsapp status भेजना facebook shayari post करना पसंद करते है
ऐसे में लोग shayari for whatsapp status और shayari for facebook and instagram post खोजते है
लेकिन उन्हें बेहतरीन और चुनिंदा shayari खोजने में बहुत मुश्किल होती है
तो shayari lovers चिंता न करे उनके लिए हमने एक संग्रह तैयार किया है उम्मीद है ये आपको बहुत पसंद आएगा

मुझे आज भी पसंद है
उसकी हर एक निशानी ..!
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो
या आखोँ का पानी ….!!

एक भी काम की नहीं निकली ..!
हाथ भरा पड़ा है बेमतलब की लकीरों से …!!

पलकों से पानी गिरा है तो उसे गिरने दो …!
सीने में जरुर कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी ..!!

कुछ तो बात है मोहब्बत में ..!
जो ये दिल उसे भूल नहीं पाता ..!
sad shayari in hindi for girlfriend

एक धोखा जरुरी था …!
मेरा दिल अपनी औकात भूल गया था ..!!
best sad quotes in hindi with images

बार बार ढूंढते है तेरे नाम का नोटीफीकेशन
जब तू ही न देखे तो मेरी शायरी किस काम की ..!

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे ..!
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है ….!!
Sad Love Shayari for boyfriend
अब तो न किसी की चाह
न ही किसी से कोई आस बाकी है ..!
बस तू जहाँ भी जाये हमेशा खुश रहे
मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है …!

best emotional shayari with beautiful images
अब तो हर उजाला नही अँधेरा सा लगता है
हर देखा हसीं ख्वाब भी धुंधला सा लगता है …!
कुछ इस तरह से धुल झोंकी उसने मेरी आखों में
की अब तो हर अपना भी पराया सा लगता है ..!!

आखें बंद करके तुम्हारी मौजूदगी को
महसूस करने के सिवाय
मेरे पास तुमसे मिलने का
कोई दूसरा रास्ता नहीं है …!!

किसी के साथ चाहे कितने भी
हसीं पल क्यों न गुजार दो
लेकिन उनके एक अलविदा कह के जाने से
वो सरे हसीं पल यादेँ बन कर रह जाते है ..!
heart touching sad shayari in hindi for girlfriend

जिंदगी में हर काम अच्छा किया
बस पहली बार गलती हुई
जो तुझसे मोहब्बत किया …!

टूटे कांच की तरह चकनाचूर हो गये
चुभ न जाये कही, इसलिए सबसे दूर हो गए ..!!

तुमको मिल जायेंगे बेहतर मुझसे
मुझको मिल जायेंगे बेहतर तुमसे
पर कभी कभी लगता है की
हम एक दुसरे से मिल जाते
तो होता बेहतर सबसे ..!!

तुम पर गुजरेगी तो तुम भी जान पाओगे
जिस तरह, मैं न भुला प्यार में उसको
शायद तुम भी किसी को ना भूल पाओगे …!!

बहुत कुछ पाने वाले
बहुत कुछ खोया करते है
इस दुनियां में हँसने वाले
सबसे ज्यादा रोया करते है ..!!

मैंने कभी किसी को खुद से दूर नहीं किया
हाँ वो बात अलग है
जैसे जैसे लोगो का मन भर गया
वो खुद दूर चले गए

वो दीवाना कर गए एक नजर देख कर ..!
हम कुछ न कर सके उसे बार बार देख कर..!

वो हमने कई झूठी गवाही देखी
मोहब्बत में आशिको की तबाही देखी ..!
जब लिखने बैठा अपने जख्मो दर्द को
तो कलम की ख़त्म होती स्याही देखी ..!!
