दोस्तों आज मैं आप लोगो का Gulzar Shayari Quotes images love sad romantic Shayari in Hindi के इस पोस्ट में स्वागत करती हूँ
आपके views और शेयर से हमें पता चल रहा है
की आपको www.shayari-story-quotes.com की शायरी hindi short story और Quotes बहुत पसंद आ रही है
उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Gulzar Shayari Quotes images भी बहुत पसंद आएगा
दोस्तों गुलज़ार साहब शायर, लेखक, गीतकार, निर्माता और निर्देशक भी हैं,
गुलज़ार एक महान कलाकार हैं,
उन्होंने हिन्दी, उर्दू, पंजाबी भाषा में शायरी और गीतों की रचना की हैं
इसके अलावा और भी भाषाएँ में भी रचनाये की हैं |
GULZAR जी का संक्षिप्त परिचय
कल्पनाओ और हकीकत की नुरापुष्टि ( Confirmation ) को अक्सर बेहतरीन अल्फाजो से नवाजने वाले
GULZAR साहब जन्म 1936 को पंजाब के झेलम जिले के दीना गाँव में हुआ था
जो की अब पाकिस्तान में हैं, सिख परिवार में जन्मे गुलज़ार के बचपन का नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा था,
उनके पिताजी का नाम मक्खन सिंह कालरा था और उनकी माताजी का नाम सुजान कौर था,
बचपन में ही गुलज़ार की माताजी का देहांत हो गया था जिसकी कशक उन्हें ताउम्र रही,
आज भी बिन माँ के बच्चे का दर्द उनके शब्दों और shayari & Quotes में अक्सर झलकता हैं |
साल 1973 में गुलजार ने बॉलीवुड की बहुत ही फेमस अभिनेत्री राखी से शादी कर ली
लेकिन इन दोनों का व्यवाहिक जीवन ज्यादा दिन तक नहीं चला,
कुछ कारणवश शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गये,
दोनों की एक बेटी भी हैं जिसका नाम मेघना गुलज़ार हैं |
GULZAR साहब का आरंभिक जीवन
देश का बटवारा होने की वजह से उनका परिवार अमृतसर आकर बस गया
मगर कुछ करने का जूनून वाले गुलज़ार मुंबई चले आए,
पैसे की तंगहाली दूर करने के लिए उन्होंने एक गैराज में मेकेनिक का काम शुरू कर दिया
मगर खाली समय में वो अपने shayari & Quotes लिखने की शौक को पूरा करते थे |
कई बार इनके पिताजी इनसे कहा करते थे की अरे बेटा तू shayari करना चाहता है लेखक बनना चाहता हैं
लेकिन shayari & Quotes लिखने में कुछ कमाई नहीं
इसलिए बेहतर यही हैं की तू अपने बड़े भाईयो से बनाके रखियो
लेकिन जहा पर कला पुरे ऊफान पर होता हैं तब कोई ना कोई ऐसा इंसान जरुर मिलता हैं जो आपकी जिन्दगी बदल देता हैं |
Gulzar साहब के जीवन में उस वक्त बड़ा मोड़ आया जब उनकी मुलाक़ात उस समय के बड़े निर्देशक विमल राय से हुई
उन्होंने गुलज़ार को फिल्म “बंधिनी” में गाना लिखने का मौका दिया,
बड़ी खूबसूरती से शब्दों को संजोने वाले गुलज़ार का हुनर चल निकला और गुलज़ार परदे के पीछे के नए नायक थे |
shayari & Quotes लिखने के अलावा बतौर निर्देशक गुलज़ार ने अपना कैरियर 1971 “मेरे अपने” से शुरू किया था
हालाँकि इससे पहले बतौर लेखक आशीर्वाद, आनंद, ख़ामोशी जैसी फिल्मो के लिए डायलाग और स्क्रिप्ट लिख चुके थे
आंधी, मौसम, अंगूर, नमकीन जैसी फिल्मे गुलजार निर्देशक की हिन्दी फिल्मो की यादगार फिल्मे हैं जिसका मुरीद आज का दर्शक भी हैं |
Gulzar साहब उर्दू के साथ ही साथ hindi shayari & quotes भी लिखना पसंद करते हैं,
गुलज़ार ने 1971 में Guddi फिल्म में “हमको मन की शक्ति देना” लिखा जो आज भी स्कूलों की प्रार्थना में सुनाई देना हैं,
गुलज़ार ने hu tu tu के फ्लाफ होने के बाद फ़िल्मी बनानी बंद कर दी,
इस झटके से उबरने के लिए उन्होंने अपना ध्यान shayari short story & Quotes Gulzar Shayari Quotes images की ओर किया |
दोस्तों गुलजार एक ऐसे लेखक हैं जिन्होंने हर पीढ़ी से अपना नाता जोड़ा हैं चाहे वो उनका मोगली वाला गाना हो की “चड्डी पहन के फुल खिला हैं”
या फिर अजीम शायर मिरजा ग़ालिब के ऊपर बनाया हुआ television सीरियल,
दोनों ही रूपों में गुलज़ार साहब की कला आम इंसान से नाता जोड़ गई |
Gulzar साहब को मिलने वाले
पुरस्कार
फिल्मो दुनिया को रंगों से भरने वाले Gulzar साहब को एक नहीं बल्कि अब तक करीब 20 फिल्म फेयर आवार्ड मिल चुके हैं ,
इनमे से तो 11 अवार्ड उन्हें best गीतकार के लिए मिले हैं,
चार अवार्ड उन्हें best डायलाग लिखने के लिए मिले हैं और साथ ही उन्हें “जय हो” गाना लिखने के लिए आस्कर आवार्ड से भी नवाजा गया |
तो चलये दोस्तों शुरू करते हैं | Gulzar Shayari Quotes images पोस्ट
Gulzar Shayari Hindi
Gulzar Shayari On Life
hindi Gulzar Shayari
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।
gulzar poetry,
इतना क्यों सिखाई जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।
थोड़ा सा रफू करके देखिए ना
फिर से नई सी लगेगी
जिंदगी ही तो है……
best-love-romantic-shayari-status-images-for-whasapp-facebook
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और,
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं
जो मैं हूं….
बिगड़ैल हैं ये यादे,
देर रात को टहलने निकलती हैं
shayari gulzar,
बहुत छाले हैं उसके पैरों में
कमबख्त उसूलो पर चल होगा
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।
सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है
gulzar ki shayari,
मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?
नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।
मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
आगे और भी
Gulzar hindi Poetry shayari Quotes पड़ने के लिए