Gulzar Poetry shayari Quotes hindi
gulzar shayari on life,
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।
shayari by gulzar,
घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके

gulzar quotes on life,
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं।
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें
gulzar sahab shayari,
शायर बनना बहुत आसान हैं
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल सी डिग्री चाहिए
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।
बहुत अंदर तक जला देती हैं….!
वो शिकायते जो बया नहीं होती…!!
Gulzar Love Shayari
gulzar shayari in hindi font,
तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा है
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं
gulzar romantic shayari,
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती,
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे।
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया?
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैंbest lines on life in hindi,
कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं,
ताउम्र साथ चलते हैं, जिस्मो के ख़ाक होने तक।
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे।
ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,
उसको पढते रहे और जलाते रहे।
मेरे दर्द को भी आह का हक़ हैं,
जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक़ है।
मुझे भी एक दिल दिया है भगवान ने,
मुझ नादान को भी एक गुनाह का हक़ हैं।।motivational shayari in hindi font,
आगे और भी
Gulzar hindi Poetry shayari Quotes पड़ने के लिए
पेज 3में जाये