Gulzar love sad romantic Shayari Hindi Quotes - Best Shayari Images Short Motivational hindi Story hindi Quotes images for Whatsapp and Facebook
Gulzar Ki Shayari in hindi
पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो, कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।
टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ में फिर से निखर जाना चाहता हूँ मानता हूँ मुश्किल हैं… लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ
काई सी जम गई है आँखों पर सारा मंज़र हरा सा रहता है
मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी। कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं, जीना ही छोड़ देता हैं
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं
उठाए फिरते थे एहसान जिस्म का जाँ पर चले जहाँ से तो ये पैरहन उतार चले
मैं दिया हूँ मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं
सहर न आई कई बार नींद से जागे थी रात रात की ये ज़िंदगी गुज़ार चले
किसने रास्ते मे चांद रखा था, मुझको ठोकर लगी कैसे। वक़्त पे पांव कब रखा हमने, ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।। आंख तो भर आयी थी पानी से, तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।।।
उन्हें ये जिद थी कि हम बुलाये हमें ये उम्मीद थी कि वो पुकारे हैं नाम होंठो पे अब भी लेकिन आवाज में पड़ गयी दरारे
उधड़ी सी किसी फ़िल्म का एक सीन थी बारिश, इस बार मिली मुझसे तो ग़मगीन थी बारिश। कुछ लोगों ने रंग लूट लिए शहर में इस के, जंगल से जो निकली थी वो रंगीन थी बारिश।।
कोई न कोई रहबर रस्ता काट गया जब भी अपनी रह चलने की कोशिश की
पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी
बीच आसमाँ में था बात करते- करते ही, चांद इस तरह बुझा ”जैसे फूंक से दिया” देखो तुम इतनी लम्बी सांस मत लिया करो।।
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत मुझे याद आ रहा है ”तेरा हल्के से मुस्कुराना”
लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।
ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की… और कहना कि कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश उनके आँचल का इंतज़ार करती है
कोई अटका हुआ है पल शायद वक़्त में पड़ गया है बल शायद
मैंने दबी आवाज़ में पूछा – “मुहब्बत करने लगी हो?” नज़रें झुका कर वो बोली – “बहुत
आ रही है जो चाप क़दमों की खिल रहे हैं कहीं कँवल शायद
Gulgar Best Poetry shayari
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान, दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे… ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में, उसको पढते रहे और जलाते रहे
कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है , क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है तुम्हारा क्या तुम्हें तो राहे दे देते हैं काँटे भी , मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
एक सो सोलह चाँद की रातें एक तुम्हारे कंधे का तिल गीली मेहँदी की खुश्बू झूठ मूठ के वादे सब याद करादो, सब भिजवा दो मेरा वो सामान लौटा दो
शब्द नए चुनकर कविता हर बार लिखू उन दो आँखों में अपना सारा प्यार लिखू वो में विरह की वेदना लिखू या मिलन की झंकार लिखू कैसे इन चंद लफ्जो में दोस्तों अपना सारा प्यार लिखू
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं ना पास रहने से जुड़ जाते हैं यह तो एहसास के पक्के धागे हैं जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं
Best sad emotional shayari with images Sad Status facebook,whatsapp टूटे दिल की सैड शायरी
तो दोस्तों “Gulzar Shayari Quotes images ” love sad romantic Shayari कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताये
और साथ ही दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे
ताकि वो लोग भी गुलज़ार की love sad romantic Shayari का आनन्द उठा सके |
यदि दोस्तों आपके पास भी कोई ऐसी love sad romantic Shayari hindi shayari, love hindi shayari, sad hindi shayari हैं
तो हमे जरुर शेयर करे हम आपके shayari को पोस्ट में जरुर डालेंगे |
Best sad emotional shayari with images Sad Status facebook,whatsapp टूटे दिल की सैड शायरी दोस्तों आज मैं लाया हूँ आपके लिए Best sad emotional shayari...
दोस्तों आज मैं लाया हूँ आपके लिए #1 Best love romantic Hindi Shayari Hindi Status for whasapp & facebook Romantic Shayari, Romantic Love Status, Romantic...